शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुलिस महानिदेशक होमगार्ड विजय कुमार 14 मार्च को सरकारी यात्रा पर मुजफ्फरनगर में पधारेंगे। विजय कुमार जिला होमगार्ड की बैठकों को संबोधित करेंगे व होमगार्ड विभाग के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
बता दें कि विजय कुमार जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तैनात चुके हैं। वे डीआईजी पुलिस मेरठ के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। लखनऊ, सीतापुर, इलाहाबाद, गोरखपुर, कानपुर, आगरा सहित उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं विजय कुमार बेहतर पुलिसिंग के लिए पूरे प्रदेश में जाने जाते हैं। श्री कुमार के मार्गदर्शन में इंडियन जर्नल आफ आर्कियोलॉजी जनरल निकलता है, जिसके पूरे विश्व में लाखों पाठक हैं।