शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के कैम्ब्रिज सेक्शन की कक्षा-11 की अत्यन्त प्रतिभाशाली छात्रा अनाहिता सिंह ने इण्टरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड में विश्व में प्रथम रैंक अर्जित कर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता साइन्स ओलम्पियाड फाउण्डेशन नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित हुई थी, जिसमें कई देशों केे छात्रों ने प्रतिभाग किया। सीएमएस के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस की इस मेधावी छात्रा ने परफेक्ट 60 में से 60 अंक अर्जित कर अपने मेधात्व व अंग्रेजी भाषा के उत्कृष्ट ज्ञान का शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि हेतु अनाहिता को आयोजकों द्वारा इण्टरनेशनल गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।
इण्टरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड में अनाहिता ने अर्जित की विश्व में प्रथम रैंक
