
शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों हेतु केंद्रीय सेक्टर छात्रवृत्ति योजना (उच्चतर शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रायोजित) वर्ष 2020 के लिए “महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों हेतु केंद्रीय सेक्टर छात्रवृत्ति योजना”, वर्ष 2019 के लिए प्रथम नवीकरण, वर्ष 2018 के लिए द्वितीय नवीकरण, वर्ष 2017 के लिए तृतीय नवीकरण और वर्ष 2016 के लिए चतुर्थ नवीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (http://scholarships.gov.in) पर उपलब्ध है। नई और नवीकरण छात्रवृत्ति के लिए आवेदन हेतु छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल देख सकते हैं। नई छात्रवृत्ति तथा नवीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31.10.2020 है। सभी उम्मीदवारों को अनुबंधित समय के भीतर ऑनलाइन आवेदन करने तथा संस्थानों (यदि अपेक्षित हो तो संस्थान को मूल दस्तावेज़ दिखाएँ) से अपने ऑनलाइन आवेदन सत्यापित कराने की सलाह दी जाती है। अन्यथा आवेदन अमान्य समझा जाएगा। संस्थान के सभी नोडल अधिकारियों से उनके संस्थान लॉगिन पर ऑनलाइन आवेदनों का समय से सत्यापन (सत्यापित/त्रुटि/अस्वीकार) करने का अनुरोध किया जाता है।