शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अलीगंज प्रथम कैम्पस की कक्षा-8 की प्रतिभाशाली छात्रा कोपल सिन्हा को माघ मेला में सर्वश्रेष्ठ एवं मनमोहक शाष्त्रीय नृत्य भारतनाट्यम के प्रस्तुतिकरण हेतु 11000 के नगद पुरस्कार से नवाजा गया है। फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया है। सीएमएस के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट के तौर पर कोपल की यह पहली सार्वजनिक प्रस्तुति थी, जिसमें उसने अपनी नृत्य प्रतिभा से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं अपनी नृत्य प्रतिभा की अनूठी छाप छोड़ी।
शास्त्रीय नृत्य की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति हेतु फर्रुखाबाद के DM ने दिया सीएमएस की छात्रा कोपल सिन्हा को 11000 रूपये का नगद पुरस्कार
