शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। पंजाब नैशनल बैंक की सामाजिक संस्था पीनबी प्रेरणा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न जगहों पर सी एस आर गतिविधि के अंतर्गत निराश्रितों को उनकी जरूरत का सामान प्रदान किया गया। पीनबी प्रेरणा द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत नसीरपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए एकुवा गार्ड सहित एक वाटर कूलर लगाया गया। इसके अतिरिक्त पीनबी प्रेरणा द्वारा शहर के डिस्ट्रिक्ट अस्पताल मे 2 व्हील चैयर की व्यवस्था की गई तथा रुड़की रोड पर स्थित एक कुष्ठ आश्रम मे सभी जरूरतमंदों के लिए एक दिन का राशन जैसे 30 किलो चावल, 10 किलो दाल तथा 25 किलो सब्जियाँ व अन्य सामग्री वितरित की गई।
इसी क्रम मे पीनबी प्रेरणा क्लब की ओर से अंचल प्रबन्धक एसपी सिंह की पत्नी बलजीत कौर द्वारा मुजफ्फरनगर मण्डल कार्यालय के परिसर मे वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उप अंचल प्रबन्धक पीके जैन की पत्नी निशा जैन, मण्डल प्रमुख विशाल अग्रवाल की पत्नी शिखा अग्रवाल, मुख्य प्रबन्धक प्रदीप अरोड़ा की पत्नी शशि अरोड़ा के करकमलों से सामान वितरित किए गए। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबन्धक राजेश चैधरी सहित मण्डल कार्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। बता दें की पीनबी प्रेरणा पंजाब नैशनल बैंक की एक सामाजिक संस्था है, जिसमे पीनबी के वरिष्ठ अधिकारियों की पत्नियों द्वारा समय समय पर कई सीएसआर गतिविधियां की जाती है।
पीएनबी प्रेरणा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जरूरतमंदों को सामग्री वितरित की
