शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सामाजिक वानिकी के प्रभागीय निदेशक ने बताया कि भारत देश की परिसीमा के अन्तर्गत विदेशी जीवित प्रजातियों के जीवो के आयात करने एवं ऐसी प्रजातियो को रखने वाले व्यक्तियों द्वारा रखी गयी जीवित विदेशी प्रजातियों को घोषित कराने की महत्ता के दृष्टिगत पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक सुव्यवस्थित प्रक्रिया हेतु एडवाइजरी जारी की गयी है। उन्होने बताया कि इस एडवाइजरी के अन्तर्गत ऐसे व्यक्ति जो विदेशी जीवित प्रजातियों के जीवो का भारत में आयात कराना चाहते है, अथवा पूर्व में आयातित जीवो से प्रजनित जीवो का भारत देश की परिसीमा में स्थान परिवर्तन या अभिवहन करना चाहते हो तो इस कार्य हेतु जीवित विदेशी प्रजातियों को घोषित करना होगा एवं उनका रजिस्ट्रेशन कराना होगा। प्रभागीय निदेशक ने बताया कि इस एडवाइजरी परिवेश पोर्टल पर उपलब्ध है। रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदक www.parivesh.nic.in पर आवेदन कर सकते है। इस पोर्टल पर आवेदन की अन्तिम तिथि 15 मार्च 2021 है।