
शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि मिशन शक्ति विशेष अभियान के अन्तर्गत 01 मार्च से 07 मार्च 2021 के मध्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में ऐसी महिलाओं की पहचान की जानी है, जिनके प्रयासों ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव किया हो और जिनकी सफलता की कहानी दूसरों हेतु प्रेरक हो। जिन्होने महिलाओं व बच्चों के विकास, सुरक्षा व संरक्षण हेतु असाधारण कार्य किये हों। ये महिला कल्याण या बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत कोई प्रतिभावान, सरवाईवर, प्रेरक महिला हो सकती हैं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि 08 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभाग द्वारा मेगा इवेन्ट ”अनंता“ का आयोजन होगा, जिसमें समाज में बदलाव हेतु प्रयासरत महिलाओं की प्रेरक कहानियों को जनपद स्तर पर विभिन्न माध्यमों जैसे-टीवी, रेडियो, एफएम, कम्युनिटी रेडियो, टाॅक शो, गोष्ठियों, अखबार आदि के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जायेगा।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने ऐसी महिलाओं की सूची उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो से संबंधित पूर्ण विवरण, रंगीन फोटो, फोन नम्बर सहित यथाशीघ्र उनके कार्यालय की ई-मेल आईडी dpo.mu-up@nic.in पर उपलब्ध करा दें, जिससे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऐसी महिलाओं की प्रेरक कहानियों को प्रचारित किया जा सके।