शि.वा.ब्यूरो, मिर्ज़ापुर। अखिल भारतीय कूर्मि कुलवंशज जागरूकता मंच कुर्मी समाज के सांसदों व विधायकों को पत्र लिखकर उन्हें सदन में सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम करने के फैसले का विरोध करने को कहेगा। चुनार-मिर्ज़ापुर कचहरी में एक बैठक कर अखिल भारतीय कूर्मि कुलवंशज जागरूकता मंच ने निर्णय लिया है कि 5 मार्च तक देश के सभी कुर्मी समाज के सांसदों एवं विधायकों को पत्र लिखकर उन्हें सदन में सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम करने के फैसले का विरोध करने को कहा जायेगा। अभी तक कुर्मी समाज का वोट लेकर सांसद व विधायक बने एक भी जनप्रतिनिधि ने गुजरात सरकार के इस फैसले का विरोध नहीं किया है। इस मुद्दे पर कुर्मी समाज के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी ठीक नहीं है। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अलख नारायण सिंह पटेल और संचालन संगठन के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट रामचरण सिंह पटेल ने किया। संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक चौधरी धीरेन्द्र सिंह पटेल उर्फ धीरूभाई पटेल दादा ने आह्वान कि इस मुद्दे पर अगर गुजरात सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं करती तो देश भर में जनजागरण कर भाजपा व उसके सहयोगी दलों को वोट नहीं करने की अपील की जायेगी।