शि.वा.ब्यूरो, सासाराम, रोहतास (बिहार)। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा सासाराम, रोहतास ने महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कूर्मि कौशल किशोर आर्य के निर्देश और मार्गदर्शन पर 20 फरवरी 2021 को सरदार पटेल धर्मशाला सासाराम में श्री रासबिहारी सिंह पटेल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जिसमें 52 कूर्मि बंधुओं ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक का संचालन डाॅ प्रो विजय सिंह पटेल ने किया। बैठक में कूर्मि समाज के विकास और मजबूती के साथ समाज के सर्वागीण विकास के लिए गहन विचार विमर्श करने के बाद आपस में प्रेम, भाईचारा, सहयोग, त्याग और शांति के रास्तें पर चलने का संकल्प लिया गया। समाज को जागरूक रखने के लिए हर रविवार अलग अलग क्षेत्रों में बैठक चालू रखने के निर्णय लिये गये।
बैठक में कूर्मि समाज के दूसरे क्षेत्रों के परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय आवास, भोजन और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराने, मैट्रिक और इंटर परीक्षा समेत अन्य परीक्षाओं में कूर्मि समाज के मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान के साथ आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए वजीफा देने, कूर्मि समाज के गरीब कन्याओं के विवाह में मदद करने और विवाह समारोह में दिखावा तथा फिजूलखर्ची को रोकने के लिए सामूहिक विवाह आयोजित करने, कूर्मि समाज के गरीब और असहाय विधवाओं, बुजूर्गों की मदद और सम्मान जनक जीवन के लिए सर्वे करके सभी तरह के सामाजिक आवश्यक मदद करने, कूर्मि समाज के उन सभी बंधुओं को आवश्यकता अनुसार हर तरह से मदद करने (जिनको सरकारी अधिकारियों, नेताओं, मंत्रियों और अन्य जातियों द्वारा प्रताड़ित किया गया है और जिनके साथ न्याय नहीं किया जा रहा है।) के निर्णय लिये गये।
![]() ज्ञात हो कि अभी हाल ही में 30 एवं 31 जनवरी 2021 को तेलिया बाग वाराणसी के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मारक अतिथि निवास में आयोजित अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के विशेष राष्ट्रीय अधिवेशन सह चुनाव में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कूर्मि कौशल किशोर आर्य के निमंत्रण पर सासाराम के डाॅ. प्रो. विजय सिंह पटेल अपने अन्य कूर्मि मित्रों के साथ शामिल हुए थे। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के सभी प्रमुख विभिन्न राज्यों के कूर्मि शाखाओं को उपस्थित देखकर डाॅ. विजय सिंह पटेल को सासाराम और बिहार के अन्य जिले में कुछ नाया काम धरातल करने करने के लिए इच्छा जागृत हुई और तभी उन्होंने में बिहार में कूर्मि समाज के विकास और मजबूती के लिए सामाजिक काम करने का संकल्प लिया था। यह बैठक उसी का प्रतिफल है। मार्च महीने में आयोजित किये जाने वाले बिहार प्रदेश स्तरीय कूर्मि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश ईकाई से जुड़े डाॅ. हेमन्त कुमार पटेल, सुरेन्द्र सिंह पटेल, इकबाल सिंह पटेल, मनोज सिंह पटेल, डाॅ. प्रसन्न सिंह पटेल ने तन, मन और धन से सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया है।
![]() बैठक में मुख्य रूप से गुड्डू पटेल, अयोध्या सिंह, प्रयाग कुमार महतो, अजय कुमार राय, रमेश सिंहानीया, संजय पटेल, नागेन्द्र सिंह, कामाख्या सिंह, राघवेन्द्र कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, रामाश्रय सिंह, महेन्द्र प्रसाद सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, अमन कुमार, रामदुलार सिंह, रामामुनि राय, निरंजन सिंह, सुनील कुमार, उमाशंकर सिंह, भागवत सिंह, जनार्दन सिंह, ओमप्रकाश राय, रविन्द्र कुमार सिंह, अनारेश कुमार सिंह, अम्बिका सिंह पटेल, अजय कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, बनारसी सिंह, उपेन्द्र सिंह, रमाकांत सिंह, चन्द्र धन सिंह, राहुल पटेल, बिरेन्द्र कुमार, वनारसी सिंह, विकास पटेल, रिंकी कुमारी, जगनारायण सिंह, मनीष पटेल, राजकुमार पटेल, रामाशीष सिंह, रामाकान्त सिंह, राम एकबाल सिंह, टप्पू, अरुण कुमार, उत्पल पटेल आदि प्रमुख रहें।
|
|
अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा ने सामुहिक विवाह, गरीब मेंधावी विद्यार्थियों की आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया
