
शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में राष्ट्रीय सेवा योजना की दूसरी इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चौथे और पांचवें दिन की शुरुआत शिविर स्थल पर ईश वंदना और लक्ष्य गीत के गायन से हुई। चौथे दिवस डॉ. मंजू रानी कार्यक्रम अधिकारी ने छात्राओं से रोजगार के विभिन्न अवसर पर चर्चा की। उन्होंने छात्राओं को विभिन्न प्रकार की नौकरी में आवेदन करने की पात्रता तथा अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करने और उसके लिए लोन लेने संबंधी आवश्यक कार्यवाही से अवगत कराया।

इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं ने प्राथमिक विद्यालय नूर नगर तक पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय नूर नगर के प्रांगण में नीम, तुलसी, कनेर, एलोवेरा, जामुन आदि विभिन्न औषधीय पौधों का रोपण किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय नूर नगर के बालकों को वृक्षारोपण का महत्व भी बताया। मोनिका चौधरी और अलका चौधरी ने जल संरक्षण और पॉलिथीन जागरूकता पर व्याख्यान दिया। शिविर के पांचवे दिन छात्र-छात्राओं ने कोरोना वायरस वैक्सीन नूर नगर के ग्राम वासियों पर एक सर्वे किया।छात्राओं ने घर-घर जाकर सर्वे में कोरोना वैक्सीन लगवाने संबंधी जानकारी हासिल की तथा कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की। स्वयं सेविकाओं ने ग्रामीण वासियों को मास्क भी वितरित किए।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजू रानी ने साइबर बुलिंग और साइबर सुरक्षा के विषय में एक व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि छात्राएं इंटरनेट और विभिन्न वेबसाइट, सोशल नेटवर्किंग साइट्स इत्यादि को सुरक्षित रूप में बिना प्रताड़ित हुए उपयोग कर सकती हैं, साथ ही विभिन्न प्रकार के सिक्योरिटी फीचर्स का उपयोग करके खुद ही नहीं अपने घरवालों और आसपास के अन्य लोगों को भी साइबर बुलिंग का शिकार होने से बचा सकती है। कार्यक्रम में समिति के सदस्य डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. राजकुमार और जितेंद्र कुमार का विशेष सहयोग रहा।