
शि.वा.ब्यूरो, वाराणसी। अपना दल वाराणसी ईकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को पूर्वाहन 11:30 बजे से मीरापुर बसही स्थित जिला कार्यालय प्रांगण में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 2022 विधानसभा चुनाव एवं पंचायत चुनाव में सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने कहा कि आगामी 2022 में अपना दल के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी। पंचायत चुनाव में अप्रत्याशित रूप से भारी सफलता हासिल करके इसकी आधारशिला तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर टेन यूथ, जिसमें एक महिला को अनिवार्य रूप से रखा जाएगा। इस तरीके से मजबूत संगठन का निर्माण करके जनता के मूलभूत सवालों पर चुनाव में हिस्सेदारी किया जाएगा।

कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उमेश चंद्र मौर्य एवं संचालन जिला महासचिव राम लखन पाल ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष राजेश पटेल, गगन प्रकाश यादव, राजनाथ राजभर, महेंद्र प्रताप मौर्य, पंकज सेठ, दिलीप सिंह पटेल, सुनील सिंह, राजकुमार पटेल जिला पंचायत सदस्य, गौरीशंकर पटेल, संजय पटेल, सुभाष सोनकर, शिवशंकर पटेल, भइया लाल पटेल, जयहिन्द पटेल, शमशेर वर्मा, अवधेश वर्मा, अशोक पटेल, देवराज यादव, साहिल, महेंद्र राजभर, राजकुमार, नरेंद्र लोहिया, वृजेश पटेल, श्यामरथी पटेल, अनिता पटेल, कमलेश सोनकर, राजेश पटेल, प्रभु नारायण पटेल, दिनेश पटेल, पप्पू पटेल, बह्मचारी पटेल, विजय पटेल आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया है।
