शि.वा.ब्यूरो, रावतभाटा (राजस्थान)। डाॅ.मिली भाटिया आर्टिस्ट ने अपना 35वां जन्मदिन राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात ग्यारह कन्याओं को बेबी सूट भेंट करके मनाया। डाॅक्टर मिली भाटिया की मानें तो उन्हें माँ बनने की खुशी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही मिली थी।
डाॅक्टर मिली ने बताया कि अपने जन्मदिन पर नवजात कन्याओं को बेबीसूट प्रदान करने से जो खुशी प्राप्त हुई है, उसका शब्दों में बखान करना नामुमकिन है। उन्होंने सामुदायिक केंद्र को रावतभाटा का सबसे बेस्ट हाॅस्पिटल बताते हुए कहा कि यहां के प्रभारी डाॅक्टर अनिल जाटव के नेतृत्व में रावतभाटा सामुदायिक केंद्र का समस्त स्टाफ ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से इसे रावतभाटा का सबसे अच्छा हाॅस्पिटल बना दिया है। डा.भाटिया ने अपने 35वें जन्मदिन पर सीएचसी प्रभारी डाॅ.अनिल जाटव को नवजात कन्याओं के लिए 11 बेबी सूट सोंपे। इस अवसर पर सीएचसी स्टाफ सहित डाॅ. के पिता दिलीप भाटिया, पति आनंद यादव व बेटी लिली यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इससे पूर्व डा.मिली भाटिया आर्टिस्ट ने अपने चित्रकला में शोध विषय “भारतीय लघुचित्रों में देवियों का अंकन” को ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित किया। शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र परिवार डा.मिली भाटिया को उनके 35वें जन्मदिन की कोटि-कोटि शुभकामनाएं अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता है कि प्रभु उन्हें हर पथ पर सफलता प्रदान करें।