शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ़ काॅलेजेज़ में चल रहे वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता खेल सप्ताह-2021 के पाॅचवे दिन की शुरूआत बैडमिंटन (महिला), रिले दौड (महिला व पुरूष वर्ग), लम्बी कूद एवं क्रिकेट के लीग मैचो से हुई। बैडमिंटन (महिला वर्ग) में खिताबी मुकाबला बायोसाइंस और शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम के बीच खेला गया। जिसे बायोसाइंस विभाग की टीम ने कांटे के मुकाबले में जीतकर खिताब अपने नाम किया। आज खेल गये बैडमिंटन (महिला वर्ग) की प्रतियोगिता में कुल 08 मुकाबले खेले गये। लीग मुकाबलों में प्राप्त अंको के आधार पर फाइनल एवं खिताबी मुकाबला बीएससी माइक्रोबायोलाॅजी की आयुषी और बीवाॅक योगिक साइंस की रिया चौधरी के बीच खेला गया। जिसे कांटे की टक्कर में आयुषी ने जीतकर खिताब अपने नाम किया। रिया चौधरी दूसरे स्थान पर तथा बीपीएड की मुस्कान अरोरा तीसरे स्थान पर रहीं।
रिले दौड महिला वर्ग में विशाखा, शिवानी, ज्योति व गर्गी ने प्रथम स्थान, इकरा, प्रिया गुप्ता, सोनिया चौधरी व वंशिका ने दूसरा स्थान तथा तबस्सुम परवीन, रूकसान, प्रिन्सी व शीबा की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में ताबिश, शाहरूख, तालिब, शहरयार की टीम ने प्रथम, यश, सागर, शाहरूख व विमल की टीम ने द्वितीय तथा शुऐब, जुनैद, सादिक व अमन की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद महिला वर्ग में विशाखा ने प्रथम, प्रिन्सी ने द्वितीय तथा इकरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग के मुकाबले में उज्ज्वल तोमर ने प्रथम, आसिम ने द्वितीय तथा चन्दन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट का पहला मैच बीबीए विभाग और फार्मेसी के बीच खेला गया, जिसमे बीबीए विभाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित ओवर्स में 31 रन बनायें। जवाब में फार्मेसी की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये 6 विकेट से जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला बीपीएड और बेसिक साइंस की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें बेसिक साइंस विभाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये बीपीएड को 41 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीपीएड की टीम ने बिना कोई विकेट खोये 41 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की।
क्रिकेट का तीसरा मुकाबला पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और विधि संकाय की टीमों के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुये पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की टीम ने 61 रन का लक्ष्य दिया। जिसे विधि संकाय की टीम ने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चैथा मुकाबला हाॅस्टल और एमसीए की टीमों के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुये हाॅस्टल की टीम ने निर्धारित ओवरों में 50 रन का लक्ष्य स्कोर बोर्ड पर टांग दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुये एमसीए की टीम ने भी ताबडतोड शुरूआत की और इस रोमांचक मैच को 5 विकेट से जीत कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। पाॅचवा मुकाबला एमकाम और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के बीच खेला गया जिसमें एमकाम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 38 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की टीम ने 5 विकेट पर 38 रन बनाकर जीत दर्ज की। छॅंठा मुकाबला एमकाम व बीकाम की टीमों के बीच खेला गया। एमकाम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित ओवर्स में 55 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे बीकाम की टीम ने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।