शि.वा.ब्यूरो, मिर्जापुर। विधानसभा मड़िहान के क्षेत्रीय ग्रामीणों की मांग पर एवं उनकी परेशानियों को देखते हुए आज ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने रोडवेज बस स्टेशन में मिर्जापुर से मड़िहान बाया दीपनगर बाया कलवारी तक रोडवेज बस के संचालन का फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, मड़िहान मंडल के अध्यक्ष विरेंद्र कोल सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उद्घाटन के पहले भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल को माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस बस के चलने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी है।
ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने मिर्जापुर से मड़िहान बाया दीपनगर बाया कलवारी तक रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
