
शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी, वर्तमान राष्ट्रीय कोच, क्लास वन रेफरी, अनगिनत अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड से सम्मानित, उत्तराखंड के आंदोलनकारी, व देहरादून फुटबाल अकैडमी के संस्थापक अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड की उभरती हुई बालिका 14 साल की तनिशा भट्ट (जिसने पूरे उत्तराखंड मे कम उम्र मे अपना लोहा मनाया और 3 बर्षों से उत्तराखंड के ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर मे 100 मीटर, 200 मीटर आदि रेस मे खेल महाकुंभ मे अपने से बड़ी उम्र की बालिकाओं को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता है) को उत्तराखंड का बेस्ट एथलीट के अवार्ड से नवाजा। उन्हें टीशर्ट कीट देकर भी सम्मानित किया। इस अवसर पर विरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि तनिशा ने मेहनत के बल पर खेल महाकुंभ मे गोल्ड जीता है। तनिशा भट्ट को उत्तराखंड सरकार ने बेह्तरीन कार से भी नवाजा है। श्री रावत ने कहा कि तनिशा बहुत मेहनत कर रहीं है और आगे चलकर नैशनल और इंटरनेशनल खेलकर अपने उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगी।

इसके साथ ही उत्तराखंड के कोटद्वार निवासी रीना सिंह (जो कई बर्षों से महिला सशक्तिकरण, विकास के बेह्तरीन कार्य कर रही है) को उत्तराखंड गौरव रत्न अवार्ड 2020 से नवाजा गया। श्री रावत ने कहा आज बालिका और महिलाएं हर क्षेत्र मे उचित कार्य कर रही है, उनको सम्मानित कर राज्य और देश की नारियों का मान सम्मान बड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर देश निर्माण में मह्त्वपूर्ण योगदान देना चाहिए, जिससे हमारा हिन्दुस्तान सोने की चिड़िया बने और हर इंसान आत्मनिर्भर बने।