शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ 28 जनवरी 2021 को दोपहर 2 बजे सीबीएसई सहोदय स्कूल परिसर के अध्यक्षों और सचिवों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग में भाग लेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 से पाठ्यक्रम और स्कूल की प्रक्रियाओं में शामिल किए जाने वाले परिवर्तनों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में 1000 से अधिक सीबीएसई स्कूल प्रमुखों के भाग लेने की उम्मीद है।
सीबीएसई की मीडिया एवं जनसंपर्क प्रमुख रमा शर्मा के अनुसार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 देश में 21 वीं सदी की पहली शिक्षा नीति है और इसमें प्राथमिक से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक तक के व्यापक दायरे को शामिल किया गया है। इसका उद्देश्य शिक्षा का सार्वभौमिकरण और शिक्षा को सुलभ, न्यायसंगत और समावेशी बनाना है। यह तभी संभव होगा जब इसे सभी स्तरों पर चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाए। स्कूलों को वास्तव में शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया को फिर से परिभाषित करने और परिवर्तन के को देखने के लिए NEP 2020 के उचित कार्यान्वयन के लिए शैक्षणिक संरचना को बदलने की आवश्यकता होगी। इस बातचीत से शुरुआत करते हुए सीबीएसई राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए देश में अपने 250 सक्रिय सहोदय स्कूल परिसरों के माध्यम से अभिविन्यास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएगा।