
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जयाराजन ने आज नुमाईश मैदान में मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों व छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी। उन्होने कहा कि इस अवसर पर हमें संकल्प करना है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखेगे। उन्होने कहा कि धर्म वर्ग जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत लोकतंत्र दुनिया का सबसे बडा लोकतंत्र है। उन्हेाने कहा कि लोकतंत्र में हम सभी का दायित्व है कि हम बढचढ कर अपनी भागीदारी निभाये और हर आने वाले निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि स्कूली छात्र-छात्रा जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गयी है, वे अपना मतदाता कार्ड बनवाये और आने वाले सभी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि मताधिकार का अधिकार केवल लोकतंत्र में है। जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा निर्वाचन में सर्वोत्तम कार्य करने वाले बूथ लेविल अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं नये मतदाताओं को मतदाता पहचानपत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कालेजों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम का भी आयेाजन किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे को मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बेस्ट इलैक्टोरल प्रैक्टिसेज 2020 के समय मतदाता शिक्षा और निर्वाचन सहभागिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय, उत्कृष्ट एवं अभिनव कार्य के लिए राज्य स्तरीय पुरूस्कारों में सर्वश्रेष्ठ जिला जिला निर्वाचन अधिकारी हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी, विभिन्न कालेजों के छात्र-छात्राएं व अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
