शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सर्व साधारण को सूचना के लिए यह अधिसूचित किया गया है कि तहसील सदर, खतौली, बुढाना, एवं जानसठ के अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायत के समस्त प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के आलेख्य में संशोधन कर उत्तर प्रदेश पंचायत राज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली, 1994 के अनुसार निर्वाचक नामावली तैयार कर ली गई है और उक्त नामावली प्रकाशित कर दी गई है। उन्होंने बताया है कि नामावली की एक प्रति मेरे, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, सम्बन्धित ग्राम पंचायत के कार्यालय में 22 जनवरी से निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।
निर्वाचक नामावली प्रकाशित, 22 जनवरी से निरीक्षण के लिए उपलब्ध
