शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों का सहायक उपकरणों हेतु पंजीकरण समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद में किया जा रहा है। उन्होने बताया कि आज समग्र शिक्षा एवं एलिम्को कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में विकास क्षेत्र जानसठ के ब्लाक संसाधन केन्द्र पर कक्षा 01 से 08 तक के विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हुए पजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होने बताया कि एलिम्को कानपुर के तरफ से इंजीनियर सुमन एवं ऑडियोलोजिस्ट हरिशंकर द्वारा दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया तथा उपकरणो हेतु चिन्हित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी माया राम ने बताया कि कैम्प में जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग द्वारा बच्चों को केलीपर के लिए चिन्हित कराया गया, जिसके लिए दिल्ली से आये विशेषज्ञ अरूण यादव द्वारा बच्चो की जांच की गयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कैम्प में 92 बच्चों का पंजीकरण किया गया तथा 82 बच्चों का उपकरणो हेतु चिन्हित किया गया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुशील कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा जनपद में दो कैम्प आयोजन के निर्देश दिये गये है, दूसरा कैम्प 25 जनवरी को ब्लाक संसाधन केन्द्र तितावी पर आयोजित किया जायेगा। कैम्प में आज कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए बच्चो एवे अभिभावको को सेनेटाइज करने के उपरान्त मास्क वितरित कर कैम्प की कार्यवाही कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार पूर्ण की गयी। कैम्प कार्यक्रम खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समस्त स्पेशल एजूकेटर का विशेष योगदान रहा। कैम्प में चिन्हित बच्चो को 27 फरवरी को ब्लाक संसाधन केन्द्र जानसठ पर उपकरणों का वितरण किया जायेगा।