शि.वा.ब्यूरो, मिर्ज़ापुर। सामाजिक संगठन अखिल भारतीय कूर्मि कुलवंशज जागरूकता मंच के राष्ट्रीय उच्चाधिकार प्राप्त समिति की एक आवश्यक बैठक चुनार तहसील के अधिवक्ता भवन में आहुत की गई, जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।
अखिल भारतीय कूर्मि कुलवंशज जागरूकता मंच की बैठक में सर्वप्रथम संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन द्वारा कूर्मि कुलवंशज नवरत्नों का कैलेंडर छपवाया जाय। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि कूर्मि कुलवंशज वीर शिवाजी महाराज की जयंती धूम-धाम से मनायी जाये। बैठक में सघन सदस्यता अभियान की शुरुआत करने का निर्णय लेते हुए मार्च 2021 तक 10 हजार सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर 5- 17 जून 2021 को कूर्मि कुलदेवी राजमाता जीजाबाई की पुण्यतिथि पर चुनार मीरजापुर उत्तर प्रदेश में संगठन की ओर से विशाल प्रबुद्ध कुर्मी समाज महा सम्मेलन के आयोजन का निर्णय लिया गया। इस समबन्ध में 31 जनवरी 2021 को संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय पर एक प्रेस-कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी जाएगी।