
शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। एबीवीपी नगर इकाई के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई। एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुनीत पवार के नेतृत्व में नगर इकाई बुढ़ाना के सभी कार्यकर्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण करके पुष्प अर्पित किए। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज से ही कालका एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलकर नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन रखा गया है, जो कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी के नाम पर ही है। इस दौरान प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य पुनीत पंवार, नगर मंत्री शिवम निमेष, मीडिया प्रभारी आकाश पंवार, नगर अध्यक्ष विकास वर्मा, नगर उपाध्यक्ष अनुज गौतम, रजत त्यागी, अंकुर बर्मन, निक्की ठाकुर सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।