
शि.वा.ब्यूरो, गोरखपुर। यूपी में पूर्ति विभाग के कोटेदारों के माध्यम से बिजली के बिल जमा करने की योजना के अंतर्गत 9.50 करोड़ रुपये की धनराशि जमा की गई है। इसमें 22 लाख रुपये का बिजली का बिल जमा कर गोरखपुर जिला अव्वल स्थान पर है। इस उपलब्धि से उत्साहित जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने गुरुवार से तीन दिवसीय प्रशिक्षण अभियान शुरू किया है। इस अभियान की शुरुआत उन्होंने सहजनवा तहसील पर सहजनवा के कोटेदारों को ई पास मशीन से बिल भुगतान कराकर की।
आनंद सिंह ने बताया कि गुरुवार को सहजनवा के अलावा कैम्पियरगंज के कोटेदारों को भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शुक्रवार को कोटेदारों का प्रशिक्षण गोला, बांसगांव एवं खजनी तहसील परिसर में आयोजित होगा। शनिवार को तहसील सदर और चौरीचौरा के कोटेदारों को प्रशिक्षण मिलेगा। इन बैठकों में जिला पूर्ति अधिकारी के अलावा, विद्युत विभाग के अवर अभियंता, सेवा प्रदाता एजेंसी के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। आनंद कुमार सिंह ने बताया कि इससे कोटेदारों को प्रत्येक बिल पर निर्धारित कमीशन मिलेगा जिससे उनकी आय में इजाफा होगा, दूसरे बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बल्कि ई पास मशीन से ही बिल निकल आएगा जिसका भुगतान कर उपभोक्ता बिल की रसीद ले सकेंगे।
आनंद सिंह ने बताया कि गुरुवार को सहजनवा के अलावा कैम्पियरगंज के कोटेदारों को भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शुक्रवार को कोटेदारों का प्रशिक्षण गोला, बांसगांव एवं खजनी तहसील परिसर में आयोजित होगा। शनिवार को तहसील सदर और चौरीचौरा के कोटेदारों को प्रशिक्षण मिलेगा। इन बैठकों में जिला पूर्ति अधिकारी के अलावा, विद्युत विभाग के अवर अभियंता, सेवा प्रदाता एजेंसी के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। आनंद कुमार सिंह ने बताया कि इससे कोटेदारों को प्रत्येक बिल पर निर्धारित कमीशन मिलेगा जिससे उनकी आय में इजाफा होगा, दूसरे बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बल्कि ई पास मशीन से ही बिल निकल आएगा जिसका भुगतान कर उपभोक्ता बिल की रसीद ले सकेंगे।