शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित कैफे कैथ एन किन में ओपन माइक सुनो कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया, कॉन्टेस्ट में दूर दराज से आए प्रतिभागियों ने अपने द्वारा लिखी कविता, शे’र ओ शायरी और स्टोरीटेलिंग और कॉमेडी को सुनाया। जनपद में पहली बार हुए ओपन माइक कॉन्टेस्ट की शुरुआत सबसे पहले प्रिया तायल ने अपनी कविता से की, जिसको सुनकर उपस्थित कंटेस्टेंट ने तालिया बजाकर प्रतिभागी का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की एंकरिंग आरजे पंकज ने की। इस अवसर पर रोहित, राजवीर, नारायण, देवांग, शिवानी, सोनिया पाल आदि सहित काफी लोग मौजूद रहे।