शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। तमाम तरह की अटकलों पर विराम लगाते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसचिव सत्य प्रकाश द्वारा प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों भेजे गये व स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के महानिदेशक को सम्बोधित पत्र में शैक्षिक सत्र 2019-20 हेतु अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के फलस्वरूप स्थानान्तरित परिषदीय अध्यापकों के कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण किये जाने के संबंध में स्पष्ट किया है कि स्थानान्तरित किये गये अध्यापकों को दिनांक 27 व 28 जनवरी 2021 को कार्यमुक्त करके उनकी वाइनिंग तथा पदस्थापना दिनांक 29 व 30 जनवरी तक पूर्ण करा दें।
स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के महानिदेशक को सम्बोधित पत्र में अनुसचिव सत्य प्रकाश ने कहा है कि स्थानान्तरित अध्यापकों को कार्यमुक्त किये जाने तथा उनके विद्यालय आवंटन की कार्यवाही के तहत स्थानान्तरित किये गये अध्यापकों को 27-28 जनवरी को कार्यमुक्त किया जाये तथा कार्यमुक्त किये गये अध्यापकों की ज्वाइनिंग तथा पदस्थापना 29- 30 जनवरी तक पूरी कर ली जाये। अनुसचिव ने अपने पत्र में कहा है कि स्थानान्तरण के पश्चात कार्यभार ग्रहण करने वाले अध्यापकों की तैनाती नव चयनित अध्यापकों की तैनाती के लिए जारी किए गए शासनादेश सं0 संख्याः 75/68-5-2021-17/2020 दिनांक 21.01. 2021 का पूरी तरह पालन किया जाये।
ज्ञात हो कि अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के लाभार्थी शिक्षकों को आसन्न पंचायत का भय सता रहा था। उन्हें लग रहा था कि पंचायत चुनाव उनकी कार्यमुक्ति, ज्वाइनिंग तथा पदस्थापना में बाधक बन सकती है और ये प्रक्रिया चुनाव के बाद तक टल सकती है, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह साफ हो चुकी है, जिससे अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के लाभार्थी शिक्षकों में हर्ष की लहर है।
अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के लाभार्थी शिक्षकों की कार्यमुक्ति, ज्वाइनिंग तथा पदस्थापना अब जनवरी में ही सम्भव
