
बता दिन कि जिले के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत करीब 600 शिक्षकों के आवेदन गैर जनपद में स्थानांतरण के लिए स्वीकृत हुए हैं, लेकिन गैर जनपद में स्थानांतरण के लिए अर्ह हो चुके परिषदीय शिक्षकों को जिले से बाहर जाने के लिए पंचायत चुनाव तक इंतजार करना पड़ सकता है। चुनाव ड्यूटी के लिए डाटा फीड होने के चलते अब इन शिक्षकों को चुनाव के बाद ही रिलीव किए जाने की संभावना है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कार्यरत बाहरी जनपद के तमाम शिक्षकों ने अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। हाल ही में इनकी तबादला सूची शासन से स्वीकृत हुई है, इसमें जिले के करीब 600 शिक्षक ऐसे हैं, जिनका आवेदन स्वीकृत हुआ है। इन शिक्षकों को जिले से बाहर पंचायत चुनाव तक नहीं भेजा जा सकता है। चुनाव प्रक्रिया में इनकी ड्यूटी लग जाती है तो उसके बाद ही शासन स्तर से शिक्षकों को जिले से कार्यमुक्त किया जा सकता है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह यादव की माने तो अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए शासन स्तर से अभी तक कोई निर्देश नहीं मिला है। पंचायत चुनाव के लिए शिक्षकों की डाटा फीडिंग कराई गई है। शासन से जैसा निर्देश मिलेगा, उसका अनुपालन कराया जाएगा। यदि शिक्षकों का तबादला हो जाएगा तो उनके नाम सूची से हटा दिए जाएंगे।