शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा महोत्सव के उपलक्ष्य में क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं द्वारा युवा दिवस का संदेश देने वाले विभिन्न उपयोगी व आकर्षक क्राफ्ट का निर्माण किया गया। प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. ममता सागर, डॉ. मोनिका चौधरी व डॉ. स्वर्णलता कदम उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रोo दिनेश चन्द्र ने सभी प्रतिभागियों के कार्यों की सराहना कर उत्साहवर्धन किया। साथ ही विजेता प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की। प्रतियोगिता में दीपिका अग्रवाल प्रथम, शालिनी शर्मा द्वितीय व श्रेया भसीन व सोनाली ठाकुर को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अमर ज्योति व डॉ. रंजन कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. भारती दीक्षित, डॉ. लता कुमार, डॉ. अनुजा गर्ग, डॉ. राधा रानी, डॉ. उमा शंकर प्रसाद, डॉ. पारुल मलिक, डॉ. गौरी व अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।