
शि.वा.ब्यूरो, विदिशा। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा मध्य प्रदेश 16 जनवरी को मकर संक्रांति मिलन समारोह आयोजित कर रही है, जिसमें दाल बाटी का आयोजन मुख्य आकर्षण रहेगा। मकर संक्रांति मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
आयजन समिति के बालमुकुंद कुर्मी, भारत पटेल व रवि कुर्मी के अनुसार समाज को एकत्रित व मजबूत करने व समाज का वर्चस्व जो हमने कहीं ना कहीं खो दिया है, उसे फिर स्थापित एवं समाज के वर्चस्व को बनाए रखने के लिए मकर संक्रांति मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति मिलन समारोह 16 जनवरी 2021 को दोपहर 12:00 बजे से राय खेड़ी धाम तहसील त्योंदा जिला विदिशा मध्य प्रदेश में प्रारंभ होगा।