डॉक्टर मिली भाटिया आर्टिस्ट, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र’
मिली की “लिली”
नख़रेवाली खिली
मेरी बेटी सबसे छोटी
करती वो दो-दो चोटी
नहीं खाती बिलकुल रोटी
मम्मी की हेल्प करती
दिनभर टॉल्ज़ के साथ खेलती
अपने रूम को दिनभर जमाती
ड्रॉइंग बोहोत सुंदर बनाती
मन लगाकर पढ़ाईं करती
“नानाजी” से कहानी सुनती
“पापा” से लाड़ लड़ाती
आज अपना 7 वाँ बर्थडे मनाती
हैपी बर्थडे प्यारी “बेटी”!!
रावतभाटा, राजस्थान