शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। कचहरी स्थित सिविल बार संघ के प्रागंण में लोहड़ी पर्व आयोजित किया गया। नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष सुगन्ध जैन, महामंत्री बिजेंद्र सिंह ने अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ लोहडी की अग्नि प्रज्जवलित की और प्रसाद का वितरण करते हुए सभी को लोहडी पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ठा. अजयपाल सिंह, सुनील मित्तल, हरिओम गोयल, मुख्य चुनाव अधिकारी जैगम मिया जैदी, रोहित एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष सुनील गर्ग, आंचल अग्रवाल एडवोकेट, श्यामपंवार एडवोकेट के अलावा सिविल बार संघ कार्यालय के संजय, नीटू, विवेक उर्फ विक्की आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।