
शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में जल्द ही सफाई एवं सुरक्षा के लिए अनुचरों की तैनाती होती नहीं दिख रही है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने शासन को भेजे गए एक प्रस्ताव में कहा गया था कि सभी स्कूलों में सफाई एवं सुरक्षा के लिए अनुचरों की तैनाती की जाएगी। प्रस्ताव में तैनाती की शर्तों व कार्यों का भी विवरण दिया गया था, जिसके मुताबिक अनुचर के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को कम से कम कक्षा पांच उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। विद्यालय के छात्र छात्राओं के अभिभावकों को चयन में वरीयता दी जाएगी। चयन प्रक्रिया के लिए दो विकल्प प्रस्ताव में अनुचर पद की चयन प्रक्रिया के लिए दो विकल्प दिए गए हैं। पहले विकल्प में आउटसोसिंग है और दूसरे विकल्प में एसएमसी द्वारा प्रस्तुत पांच अर्ह आवेदकों के गैनल से किसी अर्ह ग्रामवासी को ग्राम विकास विभाग द्वारा तैनात रोजगार सेवकों की भांति स्थानीयस्तर पर चयनित किया जाएगा।