शि.वा.ब्यूरो, मीरजापुर। सैमफोर्ड स्कूल बसही में एकल अभियान अन्तर्गत युवा चेतना दिवस, स्वामी विवेकानन्द जयन्ती समारोह एवं विचार गोष्ठी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शुचिस्मिता मौर्या ने एकल विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया कि विद्यालय परिवार पूरी निष्ठा, लगन एवं मेहनत से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाए रखने के लिए, लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एवं समाज की ज्वलन्त समस्याओं को जैसे पर्यावरण, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, संस्कृति एवं परंपरा का संरक्षण आदि जैसे विषयों को लेकर यह एकल अभियान आगे बढ़ रहा है और देश को एक नई दिशा दे रहा है जो कि बहुत ही पुनीत कार्य है। मझवॉ विधायक ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का ग्राम स्वराज का सपना, बाबासाहेब का सामाजिक न्याय का सपना, दीनदयाल उपाध्याय का आंदोलन और स्वामी विवेकानंद के गौरवशाली भारत के निर्माण का संकल्प तभी पूरा होगा, जब देश के युवा एक बड़ी ताकत के रूप में उभर कर सामने आएंगे।
इस अवसर पर संतोष गोयल, विवेक बरनवाल, मानिक राय, इन्द्रकुमार सिंह, उदय भान तिवारी एवं आए हुए सम्मानित एकल आचार्य बंधुओं, माताएं, बहनें एवं भारी संख्या में अन्य गणमान्य अतिथि गण उपस्थित रहे।