शि.वा.ब्यूरो, मऊ। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी की जनपद इकाई के तत्वाधान में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत रमाशंकर सिंह पटेल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव पर टिप्स दिए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के महामंत्री अनूप गुप्ता, विधायक राम सोनकर, जिला अध्यक्ष मऊ प्रवीण कुमार गुप्ता एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं पंचायत चुनाव के संयोजक विनोद राय मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक का संचालन अरिजीत सिंह ने किया।