शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद में बसपा के मज़बूत स्तम्भ रहे पूर्व सांसद राजपाल सैनी के सपा जाने की अटकलों के बीच बीएमपी के राष्ट्रीय महासचिव मौo कामिल ने तंज़ कसा है कि राजपाल सैनी कई महीनों से भाजपा के कई बड़े नेताओं के संपर्क में रहे हैं, जब वहां दाल नहीं गली तो अब समाजवादी पार्टी में जाने कि योजना बना रहे हैं। मौo कामिल ने कहा कि बसपा के पूर्व सांसद राजपाल सैनी अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सहारे मुस्लिमों का बेवकूफ बनाएंगे। उन्होंने कहा कि राजपाल सैनी अगर भाजपा में चले जाते तो मुसलमानों के खिलाफ आग उगलते। उन्होंने राजपाल सैनी को आगाह किया कि मुसलमान अखिलेश यादव या सपा के खरीदे हुए नहीं है।
राजपाल सैनी के सपा जाने की अटकलों के बीच बीएमपी के राष्ट्रीय महासचिव मौo कामिल ने तंज़ कसा
