शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की प्रतिभाशाली छात्राएं अनाहिता सिंह (कक्षा-11) एवं फातिमा अल जेहरा अमन अजीज (कक्षा 10) 25 से 29 जनवरी तक आयोजित होने वाले यूथ फोरम स्विटजरलैंड – ग्लोबल चेंजमेकर्स प्रोजेक्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। सीएमएस के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह पहली बार है, जब भारत के किसी विद्यालय को इस वैश्विक सम्मेलन में प्रतिभाग का अवसर मिल रहा है। अनाहिता एवं फातिमा पहली भारतीय छात्रायें हैं, जो इस सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। इससे पहले यूरोप एवं अमेरिका के छात्र ही इस सम्मेलन में प्रतिभाग करते रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि सीएमएस की इन मेधावी छात्राओं का चयन वैश्विक संस्था अवसरशाला के तत्वावधान में किया गया है, जो भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा प्रायोजित है। इस सम्मेलन में छात्राएं संयुक्त राष्ट्र संघ के सस्टेनबल डेवलपमेन्ट गोल्स (सतत विकास लक्ष्यों) के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त करेंगी।
स्विटजरलैंड के ग्लोबल यूथ फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी सीएमएस छात्राएं
