शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में पड रहे घने कोहरे एवं अत्यधिक शीतलहर के कारण पड रही सर्दी के दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशो के अनुसार जनपद के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट कालेजो को जनवरी माह में प्रातः 10 बजे से 03 बजे तक खोलने के आदेश दिये गये है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट कालेजो, आईसीएसई, सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य अपने विद्यालय का समय माह जनवरी 2021 में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित करे।
हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट कालेजों का टाइम बदला
