शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। संगठन सर्जन अभियान के तहत आगामी तीन हफ्तोें तक नगर के सभी 50 वार्डाे में एक बूथ 10 यूथ के तहत कांग्रेस पार्टी की लगातार बैठके आयोजित की जायेगी। यह अभियान पूरे प्रदेश के साथ-साथ मुजफ्फरनगर में भी जोर शोर से चलाया जा रहा है। कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज ने बताया कि गत रात्रि उनके प्रेमपुरी स्थित आवास (वार्ड 23) में कांग्रेसजनों की एक सभा आयोजित की गयी, जिसमें प्रदेश सचिव व मुजफ्फरनगर के प्रभारी सत्यसंयम भूरियान सैनी सहारनपुर से आकर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। सभा की अध्यक्षता शहर कांग्रेस अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने की व संचालन राहुल भारद्वाज ने किया।
राहुल भारद्वाज ने बताया कि बैठक में कांग्रेसजनों को जानकारी दी गयी कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर मुजफ्फरनगर जनपद की 75 न्याय पंचायतों में 21-21 आदमियों की कमैटियां गठित की जा रही है। संगठन सर्जन अभियान के भौतिक सत्यापन के लिए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी अथवा राहुल गांधी बिना किसी भी पूर्व सूचना के कभी भी मुजफ्फरनगर में आ सकते है, जो इस अभियान की समीक्षा भी करेंगे।
बैठक में गुफरान फोटोग्राफर, धीरज माहेश्वरी, दिग्विजय चौधरी, विजेंद्र पटेल, विक्रांत चौधरी, राजकुमार पाठक, एसएन जमीर, सलीम अंसारी, देवबंद के नगर अध्यक्ष तंजीम सिद्दीकी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बैठक के बाद सभी पूर्व विधायक पंकज मलिक के आवास पर गये, जहां पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक को बुके देकर सभी ने उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की और उनकी कुशलक्षेम पूंछी।