शि.वा.ब्यूरो, रावतभाटा। राजस्थान परमाणु बिजली घर के सेवानिवृत्त परमाणु वैज्ञानिक अधिकारी दिलीप भाटिया को हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार व साहित्यिक सेवा हेतु राष्ट्रीय बदलाव मंच एवम अग्रसर हिंदी साहित्यिक मंच द्वारा ऑनलाइन राष्ट्रीय अग्रसर भाषा सारथी सम्मान 2020 से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। दिलीप भाटिया ने मंच की अध्यक्ष रूपा व्यास के प्रति आभार व्यक्त किया है और हिंदी की निस्वार्थ सेवा करते रहने का संकल्प लिया है।