शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। पूर्व प्रधान मन्त्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र बघरा एंव जनपद के समस्त विकास खण्ड में भी किसान सम्मान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। कृषि विज्ञान केन्द्र बघरा में फसल अवशेष प्रबन्धन में उपयोगी यन्त्रों से सम्बन्धित कृषक मेला एंव कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र बघरा में मा0 विधायक खतौली श्री विक्रम सिंह सैनी किसान सम्मान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। किसान सम्मान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि एंव कृषि से सम्बन्धित अनुशागिंक विभागों के अधिक उत्पादकता प्राप्त करने वाले कृषकों को जनपद स्तर एंव विकास खण्ड स्तर पर पुररकृत कर सम्मानित किया गया।
विकास खण्ड पुरकाजी के ग्राम-बसेडा निवासी राजीव कुमार द्वारा गेहूँ फसल में 67.50 कु0/है0 प्राप्त कर प्रथम स्थान, विकास खण्ड बघरा के ग्राम अमीरनगर निवासी बीजा पुत्र द्वारा गेहूँ फसल में 64.30 कु0/है0 उत्पादन प्राप्त कर जनपद में द्वितीय स्थान, विकास खण्ड पुरकाजी के ग्राम-बसेडा निवासी भूपेन्द्र सिंह द्वारा सरसों फसल में 31.05 कु0/है0 उत्पादन प्राप्त कर जनपद में प्रथम, तथा विकास खण्ड पुरकाजी के ग्राम-बसेडा निवासी समसूनिशा द्वारा संरसों फसल में 28.50 कु0/है0 उत्पादन प्राप्त कर जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कृषक को रूपये 7,000.00 , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कृषक को रूपये 5,000.00 एंव विकास खण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कृषक को रूपये 2,000.00 पुरस्कार की धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजी जायेगी।जिलाधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड शाहपुर के ग्राम दिनकरपुर मुकेश द्वारा धान फसल में 69.00 कु0/है0 उत्पादन कर प्रथम तथा इसी ग्राम के ही कुलदीप द्वारा 68.00कु0/है0 उत्पादन प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया है।
कृषि विज्ञान केन्द्र बघरा में आयोजित कार्यक्रम में फसल अवशेष प्रबन्धन में उपयोगी यन्त्रों से सम्बन्धित जनपद में स्थापित फार्म मशीनरी बैंक के तीन कृषक समूहो (पाल सेवा समिति ग्राम-लडवा विकास खण्ड बघरा, प्रवेन्द्र कृषक सेवा समिति ग्राम-बुढीना कला विकास खण्ड- बघरा एंव किसान सेवा समिति ग्राम-लखान विकास खण्ड-बघरा) को को मा0 विधायक श्री विक्रम सिंह सैनी जी एंव मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चाबी संयुक्त रूप से सौपी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अलोक यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, उप कृषि निदेशक जसवीर सिंह तेवतिया, भूमि संरक्षण अधिकारी तुलसीराम प्रजापति एंव प्रगतिशील कृषकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।