शि.वा.ब्यूरो, चंदौली। ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने आज जनपद के ग्राम रामगढ़ सकलडीहा में पंचायत भवन का लोकार्पण एवं स्वर्गीय गुलाब सिंह के स्मृति द्वार के निर्माण का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है कि ग्राम पंचायतों का स्वयं का अपना पंचायत भवन हो, जिससे गांव के सभी लोग मिलकर गांव के विकास हेतु अपनी कार्ययोजना आसानी से बना सके। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रदेश के हर गांव में पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रभु नारायण सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.संत कुमार त्रिपाठी ने की। पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, अनिल सिंह, सूर्यमणि तिवारी, प्रधान कांति देवी, योगेंद्र नाथ ओझा, राकेश सिंह, प्रधानाचार्य विपिन कुमार सिंह, रामराज राय, राजेंद्र पांडे, तथा धनंजय सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।