डॉ निक्की शर्मा “रश्मि”, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
19 दिसंबर को सामयिक परिवेश पत्रिका के ऑनलाईन काव्य सम्मेलन का कार्यक्रम महाराष्ट्र अध्याय के ध्यानार्थ किया गया, यह पहला कार्यक्रम बेहद शानदार रहा। प्रधान संपादक ममता मेहरोत्रा, सह संपादक श्याम कुमार भारती, उप संपादक नीलोफर फारुकी, संपादक संजीव कुमार मुकेश, सलाहकार आरबी सिंह ने भी शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। वी अरुणा ने सरस्वती वंदना की बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी। मंच संचालन डॉ निक्की शर्मा ने किया।
सलाहकार सामयिक परिवेश पत्रिका महाराष्ट्र पटल संचालन समिति सदस्य