
शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने कैमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों को सूचित किया है कि दवा के व्यापार में आए दिन आने वाली समस्याओं को लेकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल से एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मिला था, जिसमें सरकार द्वारा पोर्टल पर लाइसेंस संबंधित जो समस्याएं आ रही थी, उनमें कुछ का समाधान कर दिया गया है।
कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने बताया कि ब्लड बैंक मेडिकल स्टोर और दवा बनाने वाली कंपनियों द्वारा ऑनलाइन लाइसेंस के द्वारा किया गया आवेदन यदि किसी कारणवश से निरस्त भी हो जाता है तो अब दोबारा आवेदन नहीं करना पड़ेगा। आवेदन को दिए लॉगइन व पासवर्ड की मदद से फार्म में जरूरी संशोधन करने की छूट मिलेगी। संशोधन के बाद इसे दोबारा भेजा जा सकेगा। यह खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है, सुभाष चौहान ने कहा कि मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन औषधि प्रशासन से मांग की हैं कि पोर्टल में कुछ और भी खामियां हैं, उसको भी अति शीघ्र दूर करने का कष्ट करें, जिससे कि दवा व्यापारियों को अनावश्यक असुविधा ओ का सामना न करना पड़े एवं उनका व्यापार सुलभ हो सके।