
शि.वा.ब्यूरो, भवानीमंडी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद भवानीमंडी द्वारा प्रकाशित साहित्य दर्शन ई पत्रिका के अंक 14 विषय किसान का ऑनलाइन विमोचन मंगलवार रात्रि को ऑनलाइन विमोचन समारोह में किया गया। ऑनलाइन विमोचन समारोह के संयोजक डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित ने बताया कि मंगलवार को आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि प्रखर कविराज युवा कवि एवम साहित्यकार के कर कमलों से किसान विशेषांक का विमोचन किया गया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रामप्रीत आनन्द, बाल कवयित्री शुभांगी शर्मा, सुप्रसिद्ध गीतकार राकेश थावरिया रहे। विशेष सानिध्य देश की उभरती कवयित्री आशारानी जैन आशु व वीर रस के कवि राजेन्द्र आचार्य राजन रहे। अंक 14 विशेषांक में किसान पर आधारित उत्कृष्ट रचनाओं को रचनाकार के चित्र सहित प्रकाशित किया गया है। 17 रचनाकारों की रचनाओं का यह बेहतरीन संकलन है। ऑनलाइन विमोचन समारोह का संचालन डॉ. राजेश पुरोहित ने किया।