शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। रेशू एडवरटाइजिंग के डायरेक्टर रामनारायण गर्ग को आज उनके पुत्र सजल गर्ग ने मुखाग्नि दी। रामनारायण गर्ग सत्यप्रकाश रेशू के बड़े भाई का कल 12 दिसंबर को हार्टअटैक से नोएडा के अस्पताल में निधन हो गया था। रेशू परिवार की कार्य सेवाओं के कारण दूर-दूर से जनसैलाब ने रामनारायण गर्ग को श्रद्धांजलि दी। उनके निज निवास रेशू विहार से उनकी अंतिम यात्रा नई मंडी शमशान घाट पर पहुंचने पर आई०आई०ए० अध्यक्ष कुशपुरी, उद्योग फेडरेशन के अशोक अग्रवाल, केंद्रीयमंत्री संजीव बालियान के भाई विवेक बालियान, शुक्रताल के संत समाजसेवी निवासी शामली उदल सिंह, बेगराजपुर इंडस्ट्रियल उद्योग फेडरेशन से अश्वनी खंडेलवाल सहित मीडिया जगत के लोग उपस्थित रहे।
जानकारों की माने तो रामनारायण गर्ग की दूरदर्शिता, किसी भी व्यक्ति को परखने की क्षमता, विज्ञापन व्यवसाय को ऊंचाई देने की योग्यता एवं भविष्य के लिए धन का सदुपयोग करने की अद्भुत क्षमता थी। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान अनेकों विधायक एवं सांसदों ने सत्यप्रकाश रेशू को उनके बड़े भाई के समय से पूर्व स्वर्ग सिधारने पर सांत्वना दी। इस अवसर पर एडवरटाइजिंग एजेंसी के मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, लखनऊ ब्रांच की ओर से सुशील जैन एवं ललित अग्रवाल ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। रेशू परिवार को सुबह से शाम तक श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर समाजसेवी देवराज पंवार, श्रीराम कॉलेज के चेयरमैन एससी कुलश्रेष्ठ, भूदेव, पूर्व सभासद विपिन टोनी व मास्टर विजय सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।