शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस के कक्षा-8 के दो मेधावी छात्रों स्वास्तिक त्रिपाठी एवं अमत्र्य दुबे ने इण्टर-स्कूल मैथमेटिकल एक्टिविटीज एण्ड क्विज कम्पटीशन ‘मैथमेटिका’ में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम अर्जित किया है। यह प्रतियोगिता एलनहाउस पब्लिक स्कूल खलीसी लाइन्स कानपुर के तत्वावधान में आयोजित की गई। सीएमएस के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सीएमएस इन्दिरा नगर कैम्पस के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपने गणित ज्ञान व मेधात्व के दम पर प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। आयोजकों ने सीएमएस के छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।
सीएमएस के स्वास्तिक त्रिपाठी एवं अमत्र्य दुबे ने जीता मैथमेटिक्स क्विज का प्रथम पुरस्कार
