शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल महानगर कैम्पस की कक्षा-11 की प्रतिभाशाली छात्रा इच्छा भारद्वाज ने पर्यावरण एवं जैव-विविधता पर आधारित प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति हेतु ‘वीरभद्र अवार्ड’ अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता सामाजिक संस्था ‘स्वयं सिद्धा’ एवं पर्यावरण निदेशालय उ.प्र. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई। सीएमएस के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सीएमएस की प्रतिभाशाली छात्रा ने ‘थिंक आउट ऑफ़ द बाॅक्स’ विषय पर सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देकर निर्णायक मंडल को अत्यधिक प्रभावित किया एवं प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। इच्छा ने अपने प्रस्तुतिकरण में मानवीय एवं विश्वव्यापी दृष्टिकोण का भरपूर प्रदर्शन करते हुए संदेश दिया प्रकृति प्रदत्त संसाधनों का दोहन उचित एवं विवेकपूर्ण तरीके से ही होना चाहिए अन्यथा मानवजाति का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सीएमएस छात्रा की रचनात्मक सोच एवं स्वच्छ व सुन्दर पर्यावरण हेतु उसकी विचारशीलता एवं संकल्प की भूरि-भूरि प्रशंसा करते प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।
सीएमएस की इच्छा भारद्वाज वीरभद्र अवार्ड से सम्मानित
