
शि.वा.ब्यूरो, वाराणसी। एमएलसी प्रत्याशी रहे अरविंद कुमार सिंह पटेल के द्वारा वाराणसी स्थित अपने आवास पर दिनांक 13 दिसंबर 2020 को समय प्रातः 11:00 बजे एक समीक्षा बैठक आहूत की गई है, जिसमें जनपद जौनपुर के सक्रिय कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है।
शरद पटेल ने आह्वान किया है कि जिसको जाना है, कृपया वे व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित करें। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर 2020 को अखंड भारत के निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। स्थान सरदार वल्लभ भाई पटेल सेवा संस्थान मातापुर जौनपुर समय की जानकारी आपको बाद में दी जाएगी। शरद पटेल ने कहा है कि बैठक में संस्थान के उत्थान पर चर्चा, हम कैसे संगठित हो और किन कारणों से एमएलसी के चुनाव में हमारी हार हुई, इन तीन मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम कुल 2 घंटे का होगा और इसमें सभी विकास खंड के मुख्य कार्यकर्ता शामिल होंगे।