
कृष्ण गोपाल वर्मा, मिर्ज़ापुर। पहाड़ी ब्लाक के पड़री राजकीय कृषि बीज भण्डार पर सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय कृषि गोष्ठी सम्पन्न हुआ ।जिसमें विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेला के माध्यम से कृषि अथवा मिशन शक्ति नारी अथवा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जानकारी दी गई गोश्ठी में किसान अपनी खेती किस विधि तथा अच्छी पैदावार कर सकें जिसमें जैविक खाद एवं रासायनिक खाद के बारे में तथा कीटनाशक दवाओं के विषय में जानकारी देते हुये सब्जी की खेती जैसे लौकी, मशरूम की खेती टमाटर आदि धान गेहूं की खेती बीज संशोधन कर खेती करने के विषय में बताया नींबू खेती कर मधुमक्खी पालन तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विषय में जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मझवां विधायक सुचिस्मिता मोर्या ने शिरकत किया। उन्होंने न किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कृषि कार्य में परिवर्तन लाने की जरूरत है कंपोस्ट खाद का प्रयोग करें अथवा अपनी भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाएं तथा पर्यावरण प्रदूषण के बारे में जानकारी दी।उक्त अवसर पर बी एच यू क़ृषि विज्ञान केंद्र बरकक्षा से डॉ एसएन सिंह, ,डॉ एम पी सिंह आदि उपस्थित रहे।