शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के कम्युनिटी रेडियो की टीम को कोरोना काल में जनमानस को पशुओं के प्रति संवेदनशीलता बरतने हेतु जागरूक करने के लिए सम्मानित किया गया है। सीएमएस कम्युनिटी रेडियो को यह सम्मान एमआरएसपी सेवा समिति द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर सीएमएस रेडियो के विभागाध्यक्ष वर्गीज़ कुरियन एवं प्रोग्राम कोर्डिनेटर आरके सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वर्गीज़ कुरियन ने कहा कि सीएमएस रेडियो का हमेशा यह प्रयास रहता है कि विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके। सीएमएस रेडियो के प्रोग्राम कोर्डिनेटर आरके सिंह ने कहा कि सीएमएस कम्युनिटी रेडियो ‘बेजुबान मेहरबान’ एवं ‘हमारा प्राणी जगत’ जैसे कार्यक्रमों की मदद से पशु-पक्षियों से उचित व्यवहार के प्रति जनमानस को लगातार जागरूक करता रहा है। कोरोना काल में इस प्रकार की कार्यक्रमों की बहुत प्रासंगिकता रही। सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी एवं डा. भारती गाँधी ने सीएमएस रेडियो की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की।