शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के आईसीएसई सेक्शन के गणित शिक्षक आशुतोष तिवारी ने द वल्र्ड टीचर्स क्विज-2020 में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था टीसीसियन के तत्वावधान में आयोजित हुई। सीएमएस के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि शिक्षकों के लिए आयोजित इस बेहद प्रतिष्ठित क्विज प्रतियोगिता में पूरे विश्व से 11633 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया, जिसमें आशुतोष तिवारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों में अपना स्थान सुनिश्चित किया। श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उच्च रैंक अर्जित कर सीएमएस शिक्षक ने अपनी शिक्षणेतर प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराया है।