शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी शिवेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछडा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10)/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2020-21 मे अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोडकर) के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया शिक्षण सत्र माह 01 जुलाई 2020 से गतिमान है। निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 के पत्र द्वारा समय-सारिणी निर्गत की गयी है। जिसके द्वारा ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों के सापेक्ष सम्बन्धित छात्रों द्वारा जमा करायी गयी आवेदन की हार्ड काॅपी के आधार पर संस्था द्वारा नवीन व नवीनीकरण के पात्र छात्र-छात्राओं के ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर अग्रसारित किये जाने हेतु समयावधि निर्धारित की गयी है, जिसके तहत पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए छात्रों द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि एक दिसम्बर 2020, छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन को सबमिट करने की अन्तिम तिथि सात दिसम्बर 2020 तथा संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 14 दिसम्बर 2020 है। इसी प्रकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए छात्रों द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर 2020, छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन को सबमिट करने की अन्तिम तिथि 22 दिसम्बर 2020 तथा संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 29 दिसम्बर 2020 है।
जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र शासन की वेबसाईट Scholarship.up.gov.in पर लाॅगिन करके ऑनलाईन आवेदन आवेदन किया जायेगा। आवेदन पत्र मे सही-सही प्रविष्टियों को भरने का उत्तरदायित्व सम्बन्धित छात्र-छात्राओं का होगा। छात्रों द्वारा ऑनलाईन भरे गये आवेदन का फाईनल प्रिन्ट आउट लिया जायेगा। उक्त लिया गया प्रिन्ट आउट आवश्यक अभिलेखों सहित शिक्षण संस्था मे निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से छात्र द्वारा जमा किया जायेगा, जिसकी पावती (रसीद) शिक्षण संस्था द्वारा अभ्यार्थी को प्रदान की जायेगी। इस योजना की विस्तृत जानकारी उनके कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।